ताज़ा खबर

CollageMaker_20200527_204108739_copy_600x450

Prabhav India | डुमरियागंज में कांग्रेसियों ने उपवास रखकर मनाई प० नेहरू की पुण्य तिथि, यूपी कांग्रेस अध्य्क्ष की रिहाई की मांग

CollageMaker_20200527_204108739_copy_600x450

जीएच कादिर

डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस सेवा दल सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष डॉक्टर वासिफ ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और एक दिन का उपवास रखा ।

डॉक्टर वासिफ बैदौला स्थित कांग्रेस कार्यालय पर इस दौरान सोशल मीडिया पर भी लाइव आकर सरकार से आवाहन किया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को जल्द से जल्द रिहा किया जाए । डॉक्टर मोहम्मद वासिफ के साथ हफीज सिद्दीकी, अफजाल मलिक ,अबू तल्हा, अमरजीत, जसवंत पासवान ,साहब अली राईनी, विजय गौतम आदि भी मौजूद रहे ।

एक अन्य समाचार के अनुसार डॉक्टर बख्तियार उस्मानी सदस्य अखिल भारतीय कमिटी ने भी अपनी टीम के सदस्यों के साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर अपने आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी टीम के साथ पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा कांग्रेस महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश कॉन्ग्रेस श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार एक दिवसीय उपवास किया तथा काली पट्टी बांध सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग की।

वहीं एक अन्य खबर के मुताबिक कांग्रेस के आसिफ रिज़वी ने भी अपने आवास पर उपवास रखते हुए कांग्रेस नेताओं की रिहाई की मांग किया है । ‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india