Prabhav India | बांसी में शासन द्वारा मनोनीत किये गए सदस्यों ने ली कार्य एवं गोपनीयता की शपथ
May 31, 2020 2:10 pm
सग़ीर ए ख़ाकसार / प्रभाव इण्डिया के लिए
सिद्धार्थनगर। शुक्रवार को नगरपालिका बाँसी में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित सभासदों आनंद मणि त्रिपाठी, संतोष त्रिपाठी,कुबेर बारी, श्रीमती कमलेश देवी,संत राम आज़ाद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मा. जय_प्रताप_सिंह (कैबिनेट मंत्री, उत्तरप्रदेश) के प्रतिनिधि के रूप में कुंवर अभय_प्रताप_सिंह , विशिष्ट अतिथि- जगदम्बिका_पाल (सांसद डुमरियागंज), इदरीश_राईनी उर्फ पटवारी( अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, बांसी), चमन_आरा_राईनी ( वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, बांसी), अरविंद कुमार(अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बांसी),उपजिलाधिकारी ,क्षेत्राधिकारी ,बाँसी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नामित सभासदों को लोगों ने शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है सभी अपने अनुभवों एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ नगरपालिका बाँसी के विकास को नई दिशा प्रदान करेंगे।