ताज़ा खबर

CollageMaker_20200622_094331599_copy_600x450

विदेश में रह रहे व्यक्ति के खाते में जा रहा मनरेगा का धन, गाँव वासी ने की शिकायत | Prabhav India

CollageMaker_20200622_094331599_copy_600x450

डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव

सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत टड़वा में मनरेगा में कार्य करने वाले एक ऐसे मजदूर के खाते में मजदूरी डाली जा रही है जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह पिछले एक वर्ष से सऊदी अरब में रह रहा है । इस हैरतअंगेज कारनामे की शिकायत टड़वा निवासी मोहम्मद लईफ ने अपने शिकायती पत्र में बीडीओ डुमरियागंज से की है ।

शिकायतकर्ता ने बताया कि जॉब कार्ड संख्या UP 51-010-84-001204 मो. इस्लाम का है जो लगभग 1 साल से सऊदी में रह रहे हैं । फिर भी इनके खाते में मजदूरी की धनराशि प्रधान की मिलीभगत से उनके खाते में डाली जा रही है । बीडीओ सुशील कुमार ने कहा कि शिकायत मिली है । जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी,क्योंकि मामला अगर ऐसा है तो बड़ा ही संगीन है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india