हजार व पांच सौ के नोट जमा करने में लोग बहा रहे है पसीने बैंको में लगी लम्बी कतारे
November 11, 2016 6:26 am
गुलज़ार अहमद प्रभाव इंडिया के लिए
केंद्र सरकार के एक हजार और पांच सौ रूपये के नोट बंदी के एलान से ग्रामीण क्षेत्रो में इस का सीधा असर दिखाई पड़ रहा है | सिद्धार्थ नगर जिले के बेवा चौराहा स्थित सेंट्रल बैंक पर सुबह सात बजे से ही आम नागरिको की लम्बी कतार बैंक के सामने लगनी शुरू हो गई थी| जैसे ही बैंक खुला अपने अपने पैसे जमा कराने के लिए लोग लम्बी लाइन में लगकर पैसा जमा करने के लिए मशक्कत करते दिखे हालाकि फिलहाल अभी बैंको के सामने जो भीड़ दिख रही है वो अधिकतर मध्यवर्गीय परिवार एवं घरेलू महिलाओ की भीड़ ही दिखी लोगो ने जो कयास लगाये थे की काले धन के रूप में जमा धन को बोरो और झोलों में भर कर लोग पैसा बैंक में लेकर जमा कराने आयंगे ऐसा बिलकुल नहीं दिख रहा है|लोगो को पैसे जमा करने में इस समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है |