ताज़ा खबर

CollageMaker_20200926_204643663_copy_600x450

Prabhav India | डॉ० नादिर बने अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमैन, कांग्रेस ने सिद्धार्थनगर की सौंपी कमान, बधाई

CollageMaker_20200926_204643663_copy_600x450

जीएच कादिर

यूपी कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के जिला सिद्धार्थनगर के डॉक्टर नादिर सलाम को चैयरमैन बनाया गया है । इस आशय का लेटर प्रदेश कार्यालय से जारी कर दिया गया है ।
ज़िले के इटवा के मूल निवासी, युवा कांग्रेसी डॉ नादिर सलाम को जिला चेयरमैन बनाए जाने पर पार्टी के लोगों ने बधाई दी है ।
इनमें जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ,पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम, पीसीसी मेंबर अब्दुल सलाम खान एडवोकेट, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी चंद्रेश उपाध्याय, सदस्य ज़िला पंचायतअतहर अलीम पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डुमरियागंज सच्चिदानंद पांडेय, रियाज मनिहार, किरण शुक्ला, सौरभ सिंह, शाहरुख पठान ,जावेद अहमद डॉ वासिफ, मौलाना हमीदुल्लाह, आमिर मोईन, अब्दुल कलाम, आसिफ रिज़्वो आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india