Prabhav India | डॉ० नादिर बने अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमैन, कांग्रेस ने सिद्धार्थनगर की सौंपी कमान, बधाई
September 26, 2020 3:49 pm
जीएच कादिर
यूपी कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के जिला सिद्धार्थनगर के डॉक्टर नादिर सलाम को चैयरमैन बनाया गया है । इस आशय का लेटर प्रदेश कार्यालय से जारी कर दिया गया है ।
ज़िले के इटवा के मूल निवासी, युवा कांग्रेसी डॉ नादिर सलाम को जिला चेयरमैन बनाए जाने पर पार्टी के लोगों ने बधाई दी है ।
इनमें जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ,पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम, पीसीसी मेंबर अब्दुल सलाम खान एडवोकेट, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी चंद्रेश उपाध्याय, सदस्य ज़िला पंचायतअतहर अलीम पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डुमरियागंज सच्चिदानंद पांडेय, रियाज मनिहार, किरण शुक्ला, सौरभ सिंह, शाहरुख पठान ,जावेद अहमद डॉ वासिफ, मौलाना हमीदुल्लाह, आमिर मोईन, अब्दुल कलाम, आसिफ रिज़्वो आदि शामिल रहे ।