उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
भारत-भारी के ऐतिहासिक धार्मिक मेले का उद्घाटन डीएम सिद्धार्थनगर ने किया
November 11, 2016 8:32 am
जीएच कादिर
7 दिनों तक चलेगा ऐतिहासिक मेला
डुुमरियागंज (सिद्धार्थनगर) जिले के धार्मिक एवं ऐतिहसिक स्थल भारत भारी मेले का उद्घाटन मंत्रोपचार एवं पूजन के बाद जिलााधिकारी सिद्धार्थनगर श्री नरेंन्द्र शंकर पाण्डेय ने किया । इस अवसर पर एसपी सिद्धार्थनगर राकेश शंकर और मेला प्रशासक डुमरियगंज एसडीएम भी मौजूद रहे । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम पर पहुचे डीएम श्री नरेश शंकर पाण्डेय ने कहा कि इस पौराणिक मेले का उद्घाटन कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ । प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है कि श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ न हो । इस मौके पर एसपी सिद्धार्थनगर श्री राकेश शंकर ने कहा कि मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम कर लिए गये है । वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश पाण्डेय ने भारत भारी की ऐतिहासिकता के बारे में बताया और अतिथियों को धन्यवाद दिया । विदित हो कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यह ऐतिहासिक मेला प्रत्येक वर्ष लगता है । सिद्धार्थनगर जिले का बेहद प्रतिषि्ठित एवं पौराणिक मेला डुमरियागंज तहसील मुख्यालय की पूरब दिशा में 8 किमी दूर भारत भारी स्थान पर आयोजित होता है । यहाँ विशाल मन्दिर और सरोवर श्रध्दालुओं की श्रदधा का केन्द्र है । कहा जाता है कि भगवान राम चन्द्र के वनवास के समय भरत यहां से गुज़रते हुए कुछ दिनों के लिए यहां रुके थे । इसके साथ ही कई धार्मिक ऐतिहासिकता भारत भारी में विद्दमान हैं । जिसको पुरातत्व विभाग भी प्रमाणित कर चुका है ।