उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | डॉ वासिफ ने टीकाकरण प्रचार सामग्री बेवाँ अस्पताल को कराई उपलब्ध
November 24, 2020 9:57 am
जीएच कादिर
डुमरियागंज । सिद्धार्थनगर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे संपूर्ण टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा डुमरियागंज द्वारा कुल 43 टीकाकरण सत्र में सिर्फ 26 ए एन एम के पास टीकाकरण प्रचार-प्रसार सामग्री बैनर आदि था जिसे देखते हुए समाजसेवी डॉक्टर मोहम्मद वासिफ उर्फ वस्सू द्वारा 30 बैनर बनवा कर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवां को दिया ।
डॉ वी एन चतुर्वेदी को डीएमसी यूनिसेफ अमित शर्मा के माध्यम से उपलब्ध कराया गया। और उम्मीद की गई कि अब समस्त टीकाकरण सत्र पर बैनर उपलब्ध रहेगा बैनर देखकर सत्र कहां आयोजित हो रहा है उसका प्रचार प्रसार हो गा।। बीएमसी यूनिसेफ शोएब अख्तर द्वारा डॉक्टर मोहम्मद वासिफ धन्यवाद अदा करते हुए कहा गया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम को और गति पहुंचाने एवं प्रचार-प्रसार करने में सहयोग दिया वह धन्यवाद के पात्र हैं। कार्यक्रम में ए आर ओ आज्ञाराम चौधरी, प्रतिरक्षण अधिकारी नाम स्वभाव, सुरेश कुमार ,बीसीपीएम वीरेंद्र यादव, सुब्राती खान सभासद , अर्जुन कन्नौजिया मुख्य रूप से मौजूद रहे।