ताज़ा खबर

IMG-20201203-WA0073_copy_600x450

Prabhav India | मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को ग्रापए के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

IMG-20201203-WA0073_copy_600x450

प्रभाव इंडिया न्यूज

डुमरियागंज । बलरामपुर जनपद के कोतवाली देहात अंतर्गत कलवारी गांव में पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक के साथ एक अन्य को जिंदा जलाए जाने के संबंध में गुरुवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई डुमरियागंज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित डुमरियागंज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई व पीड़ित परिवार को सुरक्षा तथा पचास लाख रूपये आर्थिक मदद किए जाने की मांग की गई।

ज्ञापन के माध्यम से संगठन के संरक्षक नफासत रिज्वी और रविंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में आए दिन पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार मारपीट और हत्या की घटनाएं प्रकाश में आती रहती है जिसको लेकर समाचार संकलन में पत्रकारों में दहशत का माहौल है। सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाए जिससे पत्रकार अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें। तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय व असगर जमील रिज्वी ने कहा है कि मृतक पत्रकार के परिजनों को सुरक्षा के साथ-साथ पचास लाख रूपये की आर्थिक मदद मुहैया कराए। इस दौरान जामिन रिज्वी, पंकज दुबे, अनुराग श्रीवास्तव, इंतजार हैदर, मगन पांडेय, मन बहाल दुबे, तौकीर असलम, राहुल सोनी, राहुल पांडे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india