ताज़ा खबर

CollageMaker_20201206_161054836_copy_4096x3072

Prabhav India | सपाईयों ने अम्बेकरनगर परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

CollageMaker_20201206_161054836_copy_4096x3072

जीएच कादिर

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर ।रविवार को दिन में लगभग 12:00 बजे समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस के शुभ अवसर पर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया।
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ गुप्ता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामचंद्र चौरसिया और सपा नेता गिरीश तिवारी के निधन पर 2 मिनट मौन धारण कर उनको भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही साथ प्रदेश सरकार द्वारा आवाहन करने पर किसानों के लिए सोमवार से ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी इस पर भी परिचर्चा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य छोटे यादव, सत्यनारायण यादव अजय यादव अफसर रिजवी बहराइची प्रेमी और विधानसभा अध्यक्ष तोताराम वर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व जिला महासचिव अफसर रिजवी, बहराइची प्रसाद प्रेमी, अजय यादव ,सत्यनारायण यादव ,दिनेंद्र दत्त उर्फ छोटे यादव, अजय राम यादव ,अतीकुर्रहमान, अनीश खान ,नसीम अहमद ,कमाल अहमद, सोनू पांडे ,पप्पू पांडे, दिलीप कुमार पाठक, पूरण वर्मा ,तिलकराम यादव, खोवा प्रसाद ,अनवर अहमद, कन्हैया यादव, प्रभु नाथ पांडे ,अवधेश प्रताप सिंह, अशोक तिवारी ,पवन गुप्ता ,सुरेश यादव, शेशराम यादव, महेंद्र पांडे, संत कबीर विश्वकर्मा सहित तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india