उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंसिद्धार्थनगर
Prabhav India | डुमरियागंज में नेचुरल टी स्टॉल का हुआ उद्घाटन, कई लोग रहे मौजूद
December 12, 2020 12:30 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । नगर पंचायत मुख्यालय औसानपुर मार्ग पर शनिवार को नेचुरल टी स्टॉल का उद्घाटन करते हुए कांग्रेसी नेता सच्चिदानंद पांडेय ने कहा कि क्षेत्र के चाय के शौकीनों को अब कम दामों में अच्छी चाय की पत्ती की क्वालिटी मिलेगी । प्रतिष्ठान के मालिक मसीतुल्लह चौधरी ने कहा कि हमारे यहां अच्छी और क्वालिटी पूर्ण चाय की पत्ती विभिन्न पैक में उपलब्ध है । उदघाटन के अवसर पर जीएच कादिर,
फैजान अहमद मुकेश कुमार गौतम मोहम्मद शाहिद मेराज अहमद बबलू विश्वकर्मा, सफातुललाह चौधरी राहुल पाण्डेय नदीम अहमद एडो तुफैल अहमद अतहर हुसैन फरीद अहमद आदि मौजूद रहे ।