ताज़ा खबर

CollageMaker_20201218_131053247_copy_600x450_1

Prabhav India | यूपी ‌के शिक्षा मंत्री डॉ० सतीश द्विवेदी अपने क्षेत्र की सड़कों के लिए मिले नितिन गडकरी से

CollageMaker_20201218_131053247_copy_600x450_1

जीएच कादिर

दिल्ली- सिद्धार्थनगर । उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी जी ने दिल्ली में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से उनके सरकारी आवास पर मिलकर अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण केंद्रीय सड़क निधि से कराने का आग्रह किया। इस पर श्री गडकरी ने यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया ।

बताया जाता है कि भारत सरकार के मंत्री श्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यों, विशेषकर बेसिक शिक्षा में तेजी से हो रहे सुधारों की सराहना की तथा कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए । बेसिक शिक्षा मंत्री श्री सतीश द्विवेदी ने बस्ती 4 लेन से डुमरियागंज- इटवा होते हुए ढेबरुआ तक राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की मांग की प्रमुख रूप से करते हुए इटवा विधानसभा क्षेत्र की सड़कों, सेमरी- दोपेड़ौवा मार्ग, टिकुइया से देवभरिया, खड़सरी से कठेला , बिस्कोहर से सिंगारजोत तथा कोहड़ौरा- सोहना- भनवापुर मार्ग के केंद्रीय सड़क निधि से चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण कराये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india