ताज़ा खबर

CollageMaker_20210101_194435258_copy_600x450

Prabhav India | नए कृषि कानून से किसानों में आयेगी समृद्धि : राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक

CollageMaker_20210101_194435258_copy_600x450

डुमरियागंज तहसील परिसर में राजस्वकर्मियों द्वारा आयोजित हुई कृषक कल्याण गोष्ठी कार्यक्रम
जीएच कादिर / प्रभाव इण्डिया

सिद्धार्थनगर । किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। किसान को कृषि उपकरण,सोलर पम्प ,खाद बीज,फसल बीमा, किसान सम्मान निधि देने के साथ-साथ नया कृषि कानून लाकर उनके जीवन स्तर को अच्छा करना चाहती है। जब किसान समृद्ध होगा तो देश तो हर तरफ खुशहाली होगी।
यह बातें डुमरियागंज स्थित तहसील परिसर में राजस्व विभाग द्वारा आयोजित कृषि कल्याण गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों से कहीं। उन्होंने कहा कि नया कृषि कानून आने वाले समय में किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। बस जरूरत है कि इस कानून की बारिकियों को समझते हुए इसे गंभीरता से लिया जाए। विपक्ष किसानों को इसमे खामी बताकर भरमा रहा है। जबकि यह कानून किसान हित में उनके कल्याण का एक सशक्त माध्यम है। प्रदेश सरकार गरीब ,असहाय ,भूमिहीन परिवार को आवास व जमीन का पट्टा मुहैया करा रही है। तहसील क्षेत्र के कुल 401 पात्रों का चयन किया गया। जिसमें मौके पर 13 लोगों को आवास व पट्टे के कागजात दिए गए साथ में चार लोगों को कृषि उपकरण व एक ट्रैक्टर दिया गया। इस मौके पर एसडीएम त्रिभुवन कुमार, तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह, भनवापुर प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, गंगोत्री प्रसाद पांडेय, प्रियंका मिश्रा, रोशनी राठौर,राजीव गुप्ता,राजेश प्रताप मणि, सतीश चन्द्र शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india