ताज़ा खबर

IMG-20210303-WA0075_copy_600x450

लखनऊ में सम्मानित किए जाएंगे पत्रकार सगीर ए ख़ाकसार

IMG-20210303-WA0075_copy_600x450

सिद्धार्थनगर ।डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए इंडो नेपाल पोस्ट के संपादक व ख्याति लब्ध पत्रकार सग़ीर ए ख़ाकसार को जुबली पोस्ट द्वारा वर्ष 2021 का “श्रेष्ठ संवाददाता डिजिटल” पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।आगमी 7 मार्च को उन्हें लखनऊ में आयोजित एक समारोह में सम्मनित किया जाएगा।ख़ाकसार दो दशक से भी ज़्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं।विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में बतौर संवाददाता काम करने चुके हैं।”श्रेष्ठ संवाददाता 2021 डिजिटल ” चयनित होने पर विभिन्न सामाजिक ,एवं राजनैतिक दलों के लोगों ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई व अनंत शुभकामनाए देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

सग़ीर खाकसार पत्रकारिता के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय हैं।देश मे शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली जानी मानी संस्था तालीमी बेदारी के यूपी के प्रदेश अध्यक्ष है और फिलवक्त बलरामपुर ज़िले के पचपेड़वा में एक विद्यालय का संचालन भी कर रहे है।उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत 1995 में नेशनल हेराल्ड ग्रुप के हिंदी संस्करण नवजीवन से की थी, जिस अखबार की स्थापना देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित पंडित जवाहर लाल नेहरू और नामकरण महात्मा गांधी ने किया था।उसके बाद वो हिंदुस्तान अखबार से जुड़े और तकरीबन एक दशक से भी ज़्यादा समय तक बतौर संवाददाता अपनी सेवाएं दीं।इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित पत्रिका इंडिया न्यूज,शुक्रवार ,इतवार,दुनिया इन दिनों ,से भी जुड़े रहे ।देश के विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में भी आपके लेख प्रकाशित होते रहे हैं।आकशवाणी और दूरदर्शन पर बतौर वार्ताकार आमंत्रित होते रहे हैं।अन्ना आंदोलन में वो सिद्धार्थ नगर जिले के कोऑर्डिनेटर थे।छात्र राजनीति में छात्र हितों को लेकर धरना ,प्रदर्शन अनशन ,व भूख हड़ताल के लिए भी जाने जाते हैं।जन लोकपाल को लेकर अन्ना आंदोलन के दौरान सिद्धार्थ नगर में उन्होंने उपवास रखा था।सग़ीर खाकसार बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी सग़ीर ख़ाकसार विभिन्न खेल संगठनों ,सामजिक संगठनों से जुड़े हैं और बैडमिन्टन के खिलाड़ी भी हैं।
पिछले एक दशक से स्वतंत्र लेखन और समाज में शिक्षा के प्रचार व प्रसार के लिए सक्रिय हैं।पिछले वर्ष उन्हें नेपाल की राजधानी काठमाण्डु में नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री उपेंद्र यादव दुआरा अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में भी सम्मानित किया गया था।अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का संचालन भी उन्होंने किया था।जुबली पोस्ट द्वारा वर्ष 2021 का “श्रेष्ठ संवाददाता डिजिटल” पुरस्कार के लिए चयनित होने पर देश के ख्यातिलब्ध साहित्यकार अष्टभुजा शुक्ल,सीनियर डिप्टी लेबर कमिश्नर शमीम अख्तर अंसारी,एमिम नेता व सर्जनडॉ अब्दुल मन्नान खान,डॉ वसीम अख्तर,जामिया हमदर्द के प्रो डॉ खुर्शीद अंसारी,वरिष्ठ पत्रकार रईस अहमद लाली,युबराज घिमिरे,अशोक प्रियदर्शी, कृपा शंकर,इकबाल अहमद बीबीसी,कुमार नरेंद्र सिंह,दिनेश पाठक, सिद्धार्थ कलहंस,डॉ रहीस सिंह,डॉ उत्कर्ष सिन्हा, कुमार भवेश चंद्र,कुतबुल्लाह खान,हुमा शाह,मंगल प्रसाद गुप्ता,डॉ दाऊ जी गुप्ता, डॉ शशि तिवारी,नज़ीर मलिक,यशोदा श्रीवास्तव,संतोष श्रीवास्तव,नियाज़ कपिलवस्तुवी, इंजीनियर इरशाद अहमद,जमाल खान,अब्दुल मोईद खान,रियाज़ खान,सचिदानंद पांडेय,नर्वदेश्वर शुक्ल,इब्राहिम बाबा,अकिल खान,अकिल मियाँ,पूर्व नपा अध्यक्ष मो जमील सिद्दीकी,मंज़ूर खान,इमामुद्दीन,निहाल अहमद,डॉ एहसान, डॉ गयासुद्दीन खान,डॉ तारिक सिद्दीकी,डॉ संजय द्विवेदी, आलोक श्रीवास्तव,राजेश पांडेय,जी एच क़ादिर, डॉ बलराम त्रिपाठी, रितेश बाजपेयी,सेराज फारूकी,मिर्ज़ा अरशद,विकास सिंह,सलमान हिंदी,अजय गुप्ता, राजन श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव,इरशाद अहमद,सलमान हिंदी,आज़ाद फ़ैज़ी,चंदा लाल,जुग्गी राम राही, मुस्तन सेरुल्लाह,राहुल मोदनवाल,अकरम पठान, ज़ाहिद आज़ाद झंडनागरी,इमामुद्दीन,रोहित मीत, डॉ जावेद खान,आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india