बलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
परविन्द्र पाण्डेय बने मित्र संघ के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष
November 12, 2016 10:43 am
डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर) स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित मित्र संघ कार्यालय पर एक बैठक हुंई, जिसमें मित्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव की संस्तुति पर सिद्धार्थनगर जिला के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पर परविन्द्र पाण्डेय उर्फ डम्पू को नियुक्त किया गया है । अपनी नियुक्ति पर परविन्द्र ने कहा कि वह मित्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देशन में संघ की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे । परविन्द्र पाण्डेय अध्यक्ष बनने पर वासुदेवधर दूबे, गुड्डन श्रीवास्तव , विवेक पाण्डेय ,सनी श्रीवास्तव ,अजय श्रीवास्तव ,डेज़ी श्रीवास्तव ,बब्लू श्रीवास्तव , मनोज श्रीवास्तव आदि ने बधाई दिया है ।