ताज़ा खबर

imag3401

डुमरियागंज-रूधौली जर्जर मार्ग पर चलना हुआ खतरनाक

imag3401

पीआई संवाददाता

 

डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर) तहसील मुख्यालय को जोडने वाला रुधौली मार्ग पर चलना काफी कष्टकारी साबित हो रहा है । सड़क पर जगह जगह गड्ढे और जर्किंग जान लेवा साबित हो रहा है ।
जानकारी के अनुसार डुमरियागंज से रूधौली की दूरी लगभग अट्ठारह किमी पड़ती है और इस पर कई मुख्य चौराहे पड़ते हैं , जिससे तहसील मुख्यालय आने वालों की संख्या काफी ज्यादा रहती है । सोनहटी चौराहा ,कोराई भारी , भारत भारी ,मोती गंज, आजाद नगर चौराहा ,अमौना पाण्डेय , रीवां , औसानकुईयां चौराहा से बड़ी संख्या में नागरिकों का तहसील मुख्यालय पर जरूरी कामों के लिए आना पड़ता है । लोग साईकिल , बाईक और टैम्पो, चारपहिया वाहनों का आने जाने का इस्तेमाल करते हैं । लेकिन इस सड़क की खस्ताहाल स्थिति और जगह जगह गड्ढे एवं अत्यधिक जर्क होने की वजह से राहगीरों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है । पी डबल्यू विभाग के लोग खामोश हैं । क्षेत्र के रवि, हमीद ,रामजीत, रामनारायण , अहमद अली, रमजान , पियारे का कहना है कि इस सड़क पर चलना जानलेवा है , कोई सुनने वाला नहीं है । वर्तमान समय में इसी रोड पर ऐतिहासिक स्थल भारत भारी पड़ता है जहां पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रसिद्ध मेला भी चल रहा है, जिसकी वजह से भारी संख्या में लोगों की आवाजाही है , बावजूद इसके विभाग ने कोई आवश्यक कदम नही उठाया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india