ताज़ा खबर

1469272617_elec

इटवा में बिजली के करंट से लाईन मैन की दर्दनाक मौत


1469272617_elec

संवाददाता

इटवा (सिद्धार्थ नगर) स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में मंगलवार को खम्भे पर चढ़ कर बिजली का तार जोड़ रहे एक लाईन मैन की करंट लगने से मौत हो गई । मृृतक राम उजागिर पुत्र राम अवतार 42 वर्ष रेहरा खुर्द गांव के निवासी बताये जा रहे हैं । वह मंगलवार को सेमरी गांव में पोल पर चढ़कर बिजली का तार जोड़ रहे थे । मृतक राम उजागिर प्राइवेट लाईन मैन थे ।घटना की जानकारी मिलने पर इटवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के  लिये भेज दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india