उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीसिद्धार्थनगर
परिषदीय विद्दालयों में 16 नवम्बर को रहेगा अवकाश
November 15, 2016 1:12 pm
जीएच कादिर
इलाहाबाद : वीरांगना ऊदा देवी शहीदी दिवस का अवकाश 16 नवम्बर , बुद्धवार को होगा । पहले यह अवकाश 20 नवम्बर को घोषित था । सरकार की तरफ से यह अवकाश दिनांक 16 नवम्बर को प्रकाशित किया गया है । इसी आशय का पत्र अशोक कुमार गुप्ता , संयुक्त सचिव , उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने समस्त बेसिक शिक्षाधिकारियों को जारी किया है कि वीरांगना ऊदा देवी शहीदी दिवस का अवकाश अब 16 नवम्बर को रहेगा । यह आदेश समस्त परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विदालयों में प्रभावी रहेगा ।