ताज़ा खबर

janardan-reddy

पाँच अरब रुपये की शादी के बीच पाँच सौ को तरसते लोग – पढ़िए , सौभाग्यशाली लड़की के बारे में ।

janardan-reddy

कैसे रुकेगा कालाधन

 बीजेपी के पूर्व मंत्री की बेटी की शादी

देश के ज़्यादातर लोग जहां कैश के लिए क़तार में खड़े हैं, वहीं एक शादी में करोड़ों रुपए उड़ने की ख़बर से सब हैरान हैं.
रईस कारोबारी और पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्रह्माणी की पांच दिन चलने वाली शादी में 5 अरब रुपए खर्च का अनुमान है । सोने का पानी चढ़ा निमंत्रण और बॉलीवुड सितारों की परफ़ॉर्मेंस ने इस शादी को विवादों में ला दिया है । आलोचक इसे ‘पैसे की बेशर्म नुमाइश’ क़रार दे रहे हैं.
हाल में ही भारत सरकार ने 500 और 1000 के नोटों पर पाबंदी लगा दी है जिसका असर लोगों पर साफ़ दिख रहा है.
लोगों को पैसा जमा कराने और बदलने के लिए लंबी क़तारों में लगना पड़ रहा है.
भारत मोटे तौर पर नक़दी आधारित अर्थव्यवस्था है और शादी में ज़्यादातर ख़र्च नक़द ही होता है. रेड्डी के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने बंगलौर और सिंगापुर में प्रॉपर्टी गिरवी रखी है और छह महीने पहले सारा भुगतान कर दिया गया था, जब समारोह की योजना तैयार की थी ।1लेकिन सोशल मीडिया पर आम लोगों ने इस बेहद खर्चीली शादी पर हमला बोला. इस बीच राजनीतिक विरोधियों का कहना है कि काले धने के ख़िलाफ़ प्रधानमंत्री के अभियान में रईस लोग शामिल हैं या नहीं.
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सदस्य रेड्डी भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से तीन साल क़ैद में रह चुके हैं. उन्हें पिछले साल ज़मानत पर रिहा किया गया. रेड्डी आरोपों से इनकार करते हैं. समारोह स्थल बैंगलोर पैलेस में तैयारियां कई महीने से जारी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़ सेट बनाने के लिए आठ बॉलीवुड डायरेक्टरों को बुलाया गया है ।weddingआंकड़ों में शादी ब्याह पर कुल खर्च: 500 करोड़ रुपए । 

सोने के पानी वाले कार्ड, जिनमें एलसीडी स्क्रीन लगी है: 1 करोड़ रुपए
दुल्हन की साड़ी: 17 करोड़ रुपए
दुल्हन के आभूषण: 90 करोड़ रुपए
3000 बाउंसर और 300 पुलिसकर्मियों ड्यूटी पर रहेंगे, खोजी कुत्ते और बम निरोधक दस्ता भी रहेगा ।

 

 

 

(स्रोत BBC Hindi एवं अन्य)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india