ताज़ा खबर

dsc09767

नोट बंदी का असर किसानो में अब साफ़ दिखाई दे रहा है, कटाई-बुवाई को लेकर बढ़ी बेचैनी

dsc09767

गुलज़ार अहमद प्रभाव इंडिया  के लिए

बेवा चौराहा-डुमरियागंज (सिद्धार्थ नगर)

नोट बंदी के आदेश के एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी बैंको में लोगो की लम्बी कतारे देखने को मिल रही है | बुधवार को सुबह से ही बेवा चौराहा स्थित सेंट्रल बैंक में लम्बी लाइनो में लगे लोग दिखाई दे रहे

बैंको में लगी लाइनों में सबसे ज्यादा छोटे किसान नज़र आरहे है | किसानो को सबसे ज्यादा परेशानी इस बात की है कि अभी धान की कटाई ख़त्म हुयी है या कई जगह धान की कटाई चल रही है |

up-agri

इसके तुरंत बाद रबी की फसल के लिए बुवाई की जानी है | ऐसे में किसानो को पैसे की बहुत आवयश्यकता होती है | खेत की कटाई करने वाले कम्बाईन मालिक हजार पांच सौ के नोट ले नहीं रहे है | खाद बीज के दुकानदार भी हजार पांच सौ के नोट नहीं ले रहे है |

ऐसे में किसान क्या करे? अरनी निवासी बुधई हजार की नोट लेकर खाद के लिए दौड़ भाग कर रहे है | परन्तु कोई लेने वाला नहीं |

img_20161116_125616098

कर्ज लेकर धान की कटाई करवा ली अब रबी के बुवाई के लिए क्या करे घर में पैसे नहीं है | बैंको पर्याप्त धन की निकासी नहीं हो पा रही है | अनाज का भी कोई नकदी खरीददार नहीं है | ये शब्द थे बैंक में पैसे के लिए लाइन में लगे ब्रजेश कुमार चौधरी के…

जानकारों के अनुसार तमाम किसानो को इस प्रकार की समस्या का सामना फिलहाल अभी कुछ दिनों तक करना पड़ सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india