उत्तर प्रदेशराजनीतिसमाजसिद्धार्थनगर
90 करोड़ का गहना, 17 करोड़ की साड़ी पहन कर ‘नेता जी’ की लड़की की हुई शादी
November 17, 2016 3:27 am
लखनऊ : कई दिनों से चार हजार रुपयों के बदलवाने के लिए बैंकों में लग रही लाइन आज भी देश भर में देखने को मिलेगी । बैंक में रुपये आज भी घट सकते हैं । एटीएम शायद पैसे न फेंकें । लेकिन बुद्घवार की शाम घपले-घोटालों में जेल की हवा खाकर बाहर आए कर्नाटक के नेेताजी जी जनार्दन रेड्डी की बिटिया ब्राह्मिणी 17 करोड़ की साड़ी और नब्बे करोड़ की ज्वेलरी पहन कर ब्याही गई। काली कमाई से अकूत पैसा जमा करने वाले रेड्डीकर्नाटक सरकार में मंत्री थे ।अभी बीएसआर के साथ हैं . जेल से 2015 में ही बाहर आए हैकहा जा रहा है कि रेड्डी अपनी बेटी की शादी में कुल 500 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं । कई दिनों से पार्टी चल रही है . दूसरी बात है कि मीडिया की जमावड़े के कारण पहले आने को तैयार कई वीवीआईपी शादी में नहीं आये, और दूसरे दिन आने का बहाना बना दिया । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सांसद बेटी मीसा भारती और पीस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रियाज़ खान ने इस शादी पर सवाल खड़े किए हैं और पूछा है कि काला धन के खिलाफ कार्रवाई आज कहां गुम है ?