कैश न होने की नोटिस पर गुस्साये लोगों ने किया रास्ता जाम-सिद्धार्थनगर के बेवां चौराहा का मामला
November 17, 2016 6:03 am
संवाददाता-
डुमरियागंज के बेवाँ स्थित सेन्ट्रल बैंक पर पैसा निकालने के लिए सुबह पांच बजे से ही कतार में खड़े लोगो का गुस्सा उस समय फूट गया जब दस बजे बैंक खुलते ही बैंक कर्मियो दुवारा नोटिस लगा दिया गया कि आज कैश नही है ।
नोटिस में लिखा था की आज केवल पैसा जमा होगा | गुस्साए लोगो ने बैंक मैनेजर के खिलाफ नारे बाजी करते हुए सड़को पर उतर आये और रास्ता जाम कर दिया ।
अपना जमा पैसा निकालने आई महिलाये भी सबसे ज्यादा परेशान दिखी और उनका भी गुस्सा सड़क पर फूटता नज़र आया और विरोध में सडको पर बैठ गई |
ग्राम लटिया निवासी राम मनोहर के पत्नी की तबियत ख़राब है और वो पैसे के लिए सुबह पांच बजे से लाइन में लगे थे | बैंक खुलते समय जब उनको पता चला की बैंक में कैश ही नहीं है ये सुनकर राम मनोहर बदहवास होकर सड़क पर ही लेट गए परन्तु लोगो के समझाने पर उनको काबू में लाया जा सका
नोट बंदी के एलान के बाद से ही कैश के लिए लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । ऊपर से बैंको में पर्याप्त मात्रा में कैश न होना ग्रामीणों के लिए और सिरदर्द बना हुआ है । समाज सेवी काजी शहंशाह का कहना है कि स्थिति को देखते हुए बैंक मैनेजरों को जनता को समझा बुझाकर काम चलाना चाहिए ।
समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण बैंक के विरोध में जाम लगाये थे |