उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज नगर पंचायत के ईओ के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत चला सफाई अभियान
November 17, 2016 11:41 am
जीएच कादिर
डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर ) डुमरियागंज नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी शिव कुमार के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बृहस्पतिवार को साफ सफाई अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों का सहयोग प्राप्त हुआ ।
मिली जानकारी के अनुसार डुमरियागंज के अधिशासी अधिकारी श्री शिव कुमार के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई अभियान चलाया गया, जिसमेंं समस्त सफाई कर्मियों ने हिस्सा लेकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया ।श्री शिव कुमार ने बताया कि यह अभियान भारत सरकार और उत्तर प्रदेश शासन की गाईड लाईन के मुताबिक जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के निर्देश पर चलाया जा रहा है , जो आगे भी जारी रहेगा । उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं , स्कूलों और जागरूक नागरिकों को इस अभियान में शामिल होने की अपील किया है । इस अभियान में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मधुसूदन अग्रहरि , उमाशंकर सभासद, मसऊद अहमद सभासद ,टीहुल चौरसिया ,देव प्रकाश ,हसन ताकीब रिज़्वी ,मो० हैदर ,राजू यादव ,जगदीश ,लालू आदि मौजूद रहे ।