ताज़ा खबर

imag3517

हल्लौर के पोस्ट आॅफिस में नोट बंदी के बाद से ही धन देने में की जा रही आना कानी : नौशाद एडवोकेट ने की जाँच की माँग

imag3517

संवादाददाता

सिद्धार्थनगर जिले के हल्लौर पोस्ट आॅफिस का हाल…

डुुमरियागंज : बिना लाईन और भीड़ का यह पोस्ट आॅफिस तहसील क्षेत्र के हल्लौर कस्बे का पोस्ट आॅफिस है । यहाँ लाईन इसलिए नहीं लगी है कि किसी को धन की ज़रूरत नहीं है, बल्कि सचाई यह है कि इस पोस्ट आॅफिस इंचार्ज का कहना है कि उसके पास कैश ही नहीं है , माँगने पर उपलब्ध नहीं किया जाता है । मज़े की बात यह है कि यह कर्मचारी नोट बंदी के बाद से ही यही राग अलाप रहा है । प्रभाव इंडिया से शानिवार को भी वही बात कही, बाद में उसने कहा कि उसे केवल 20 हज़ार रूपये कैश मिले थे , जो बाँँट दिया हूँ । हल्लौर पोस्ट में कार्यरत इस कर्मी के खिलाफ नौशाद हैदर एडवोकेट ने उच्चाधितारियों से शिकायत किया है कि पीएम की बेहतरीन पहल का यह डाक कर्मी बंटाधार कर रहा है, इसकी जाँच की जानी चाहिए कि वह कैश क्यों नहीं ला रहा है या उसे कैओश क्यों उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और वह क्यों किसी को पैसा नहीं दे रहा है । जबकि सरकार का स्पष्ट कहना है कि नियमानुसार लोगों को धन उपलब्ध कराया जाये ।

fb_img_1479436601708        (नौशाद एडवोकेट )

श्री नौशाद ने कहा है कि इस लापरवाह डाककर्मी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india