ताज़ा खबर

road-accident_5739bc7064e48

बाँसी में ट्रक ने नवयुवक को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

road-accident_5739bc7064e48

संवाददाता

बाँसी – सिद्धार्थ नगर
बांसी कोतवाली क्षेत्र के डिड़ई चौराहे के निवासी राम नाथ पुत्र रामजन्म को शनिवार सुबह बस्ती की तरफ से तेज गति से आ रहे  ट्रक ने कुचल दिया , जिससे मौके पर ही  लगभग 15 वर्षीय राम जन्म की दर्दनाक मौत हो गई । घटना डिड़ई चौराहे के पास हुई है । मौके पर बाँसी पुलिस पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है । अनियंत्रित ट्रक पर सीमेंट लदी हुई बताई जा रही है । ट्रक को पुलिस हिरासत में ले चुकी है । मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india