उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
आम आदमी पार्टी सिद्धार्थनगर : इमरान और नीलम की अगुवाई में अनाथ बच्चों संग मना स्थापना दिवस
November 27, 2016 4:30 pm
सिद्धार्थनगर । आम आदमी पार्टी सिद्धार्थनगर इकाई ने पार्टी का चौथा स्थापना दिवस प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ़ और जिला प्रभारी नीलम यादव की अगुवाई में नौगढ़ स्थित बाल गृह अनाथालय के बच्चों के साथ मनाया। नेता द्वय के साथ सिद्धार्थनगर के जिला संयोजक सर्वेश जायसवाल और पार्टी की जिला इकाई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बच्चों के साथ भोजन किया और मिष्ठान तथा चोकलेट आदि भेंट किया।
श्री लतीफ़ ने अनाथालय के बच्चों को क्रिकेट की किट भी भेंट की और अनाथालय परिसर के मैदान में बच्चों के साथ क्रिकेट का भी जमकर आनन्द लिया।
इस दौरान इंजिनियर क़ाज़ी इमरान ने कहा कि आम आदमी पार्टी का सपना है कि समाज के अंतिम व्यक्ति के होंठों पर मुस्कान सजाई जा सके।
इससे पहले ज़िला प्रभारी नीलम यादव की निगरानी में आगामी 7 दिसंबर को बनारस में नोटबन्दी के विरोध में अरविन्द केजरीवाल की जनसभा की तैयारियों पर चर्चा की गयी।
ज़िला संयोजक सर्वेश जायसवाल ने दोनों नेताओं को अरविन्द केजरीवाल की सभा में सिद्धार्थनगर की मज़बूत भागीदारी के प्रति आश्वस्त किया।