अपराधउत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
जनधन खातों पर लगी रोक, अचानक जमा किये गये पैसों की होगी जाँच
November 28, 2016 5:58 am
बड़ी खबर..

विशेष: केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बताया कि जनधन खातों में अचानक भारी रकम जमा होने की जानकारी मिलने पर जनधन बैंक खातों के संचालन पर रोक लगा दी गई है।
लखनऊ (संवाददाता )। जनधन बैंक खातों के संचालन पर फिलहाल दिया गया है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने बताया कि जनधन खातों में अचानक भारी रकम जमा होने की जानकारी मिलने के बाद यह जरूरी कदम उठाया गया है। इससे काला धन इधर उधर समायोजित करने वालों पर अंकुश लगेगा।
लखनऊ में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये गंगवार ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि जांच के बाद रोक हटा दी जाएगी। उन्होंने स्वीकार किया कि नोटबंदी के एलान के बाद उप्र में दस हजार करोड़ रुपये से अधिक रकम को जनधन खातों में खपाये जाने की सूचना है। पश्चिमी बंगाल और राजस्थान में भी बड़ी मात्रा में रकम अचानक जनधन खातों में जमा कराये जाने की पुष्टि हुई है। उक्त खातों की जांच करायी जा रही है।जिन खातों में नियम विरुदध और काला धन जमा करने की नीयत से पैसे जमा कराये गये हैं, जाँच के उपरान्त दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी ।