उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
लखनऊ मेट्रो का सीएम अखिलेश और मुलायम ने किया उद्घाटन, सीएम ने कहा अब चुनाव के लिए तैयार
December 1, 2016 4:44 pm
पल्लवी त्रिपाठी “प्रभाव इंडिया” के लिए…
लखनऊ । मेट्रो का सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। इसके बाद ट्रायल रन पर मेट्रो दौड़ी। लखनऊ वासियों के लिए यह नज़ारा अद्भुत था । सपना जो हकीकत में बदल चुका था । इस कार्यक्रम में डिम्पल यादव, अपर्णा यादव, शिवपाल यादव, आजम खां, अहमद हसन, अखिलेश की कैबिनेट के कई मंत्री और सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे । मेट्रो को इलाहाबाद की पायलट प्राची और प्रतिभा ने चलाया । सांसद डिम्पल यादव ने महिला पायलटों को मेट्रो की चाभी सौंपी।
सीएम अखिलेश ने इस मौके पर मेट्रो से जुड़े सभी लोगो का धन्यवाद दिया और कहा कि वह आज नहीं बल्कि जनता के साथ मेट्रो की सवारी करेंगे। वहीं मुलायम सिंह ने कहा, आज का दिन उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने मेट्रो का काम समय से पूरा करने के लिए सभी अधिकारियों और अखिलेश को बधाई दी। मुलायम ने कहा कि कोई नहीं कह सकता कि उत्तर प्रदेश में काम नहीं हुआ। मुख्यमंत्री के कामों की हर तरफ तारीफ होती है। उन्होंने कहा मेट्रो समय से शुरू होने की मुझे बेहद खुशी है।मेट्रो पहले दिन ट्रांसपोर्ट नगर से सिंगारनगर स्टेशन के बीच दौड़ी । ट्रायल रन के लिए मेट्रोमैन ई. श्रीधरन कार्यक्रम मे नहीं पहुंच सके। लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एलएमआरसी) ने महज दो साल दो माह में मेट्रो को ट्रैक पर उतारने की मिसाल पेश की है। सीएम ने कहा कि मेट्रो ट्रेन का उद्धाटन के करने के बाद वह अब चुनाव के लिए तैयार हैं ।