ताज़ा खबर

20161202_185823

गौल्हौरा थाना क्षेत्र में युवक की पेड़ से लटकती लाश मिली, हत्या की आशंका

20161202_185823

जीएच कादिर

 

सिद्धार्थनगर। ज़िले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र में पेड़ से लटकते एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी छा गई है। लाश का लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। मृतक का नाम अब्दुल हन्नान पुत्र दीन मोहम्मद बताया जाता है। इस मामले में हन्नान की पत्नी ने एक आदमी पर हत्या का हारोप लगाया है।

बताया जाता है कि गोल्हौरा क्षेत्र के अकडारी नाले के पास बरगदवा मुर्गीहवा के बीच पुल के पास आम के पेड पर हन्नान का लटकता शव सुबह देखा गया। वह दुपट्टे से बांध कर लटकाया हुआ था। लाश के नीचे एक मोबाइल व एक चाकू मिला है।

इस मामले में हन्नान की औरत ने करही गांव के बब्लू पुत्र कल्लू पर कत्ल का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि बब्लू उसका पैसा बकाया था। इसके बाद गोल्हौरा पुलिस ने बब्लू की पत्नी का हिरासत में ले लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस ने कहा कि मामले को गम्भीरता से लेकर जाँच की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india