ताज़ा खबर

20161203_155431

परिवर्तन यात्रा : भाजपा प्रवक्ता एवं केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज़ हुसैन पहुँचे सिद्धार्थनगर

20161203_155431

जीएच कादिर 
सिद्धार्थनगरः भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज़ हुसैन भारतीय जनता पार्टी द्धारा चलाये जा रहे परिर्वतन यात्रा रथ को लेकर ज़िला मुख्यालय  पर पहुंचे । जहाँ भाजपाईयों ने उनके स्वागत में फूल मालाओं से लाद दिया ।

केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा इस बार यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार वा भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाएगी । इसके लिए सभी कार्यक्रता मनोयोग से जुट जायें । यूपी के भ्रष्ट सरकार के दिन लद चुके हैं । बीजेपी के नेता शाहनवाज़ हुसैन के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी भी हैं । इस अवसर पर जिले भर के भाजपाईयों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । भीड़ देखकर नेता काफी गदगद दिखे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india