उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
डीआईजी बस्ती ने किया डुमरियागंज थाने का निरीक्षण, चुनाव केे मद्देनज़र अपराधियों पर नज़र रखने का दिया निर्देश
December 3, 2016 4:23 pm

जीएच कादिर
डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर ) 3 दिसम्बर ।डीआईजी बस्ती लक्ष्मी नारायण ने डुमरियागंज थाने में आयोजित समाधान दिवस का निरीक्षण किया । इस दौरान थाने पर आये मामलों की समीक्षा करते हुए थाने का भी जायज़ा लिया ।
आगामी चुनाव के मद्देनज़र पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती ने स्थानीय पुलिस से को निरेदेश देते हुए कहा कि अभी से सतर्क रहने की ज़रूरत है । इसके लिए निरोधात्मक कार्रवाई शुरू करने संबंधित भी दिशा निर्देश दिए।