नोटबंदी को बना लिया मनोरंजन का साधन, यूट्यूब और सोशल मीडिया पर मसालों की भरमार
December 5, 2016 2:46 am
गुलज़ार अहमद
यूँ तो नोट बंदी आम लोगो की कमर तोड़ कर रख दी है। लेकिन, वही एक तबका सोशल मीडिया व यू ट्यूब पर इसे गानो व फिल्मी डायलाग के रूप मे पेश कर के खूब मज़े ले रहा है। यू ट्यूब पर अगर सर्च किया जाये तो नोटबंदी से संबंधित दर्जनों गाने स्टूडियो में रिकॉर्डेड आप को मिल जायेगें ।भोजपुरी के साथ बॉलीवुड भी पीछे रहने वाला कहाँ है ? बॉलीवुड के आइटम सॉन्ग डीजे वाले बाबू की तर्ज पर बैंक वाले बाबू मेरा छुट्टा करा दे, इसी तरह दर्जनों बॉलीवुड के गीत, नोट बंदी से संबंधित यु ट्यूब और सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे है। इतना ही नही, फिल्मी डायलॉग के लिए प्रसिद्ध राजकुमार व उनकी फिल्म तिरंगा के कुछ अंश को काट कर नोट बंदी से संबंधित डायलॉग सोशल मीडिया पर मनोरंजन करते नज़र आरहे है। एक तरफ जहां पूरा देश कतार में खड़ा होकर त्राहि त्राहि कर रहा है। तो वहीं एक तबका इसे मनोरंजन के रूप मे प्रस्तुत कर मज़े उड़ा रहा है।बहरहाल, नोटबंदी की मार और उदासी झेल रहे लोगों के बीच इसे मनोरंजन के रुप में पेश करके कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान भी ला देती है ।